Friday, March 4, 2011
प्रदर्शन समस्या का हल नहीं !
मिस्र को शाबाशी देना वाजिब है क्यूंकि वहां गणतंत्र की जीत हुई है लेकिन अगर यह अलाप कश्मीर के लिए अलापा गया तो वह बिलकुल गलत होगा । प्रदर्शन करना किसी भी समस्या का हल नहीं है बल्कि वह तो मामले की मुश्किल को बढ़ा देता है और फिर आम यातायात भी तो प्रभावित हो जाता है । जिसके लिए हम प्रदर्शन करना चाहते है अगर वह ही नाखुश रहेगे तो फिर उसका कोई फ़ायदा नहीं रह जाता । सबसे सटीक और सही साधन यही हो सकता है की मीडिया का प्रयोग जितना ज्यादा से ज्यादा किया जाये उतना अच्छा होगा । जिससे की लोग ज्यादा से ज्यादा कश्मीर की समस्या को समझेगे । सबसे बड़ी बात यह है की मीडिया के सही उपयोग से लोगो में सही जानकारी पहुचेगी और अगर लोगों तक सही जानकारी पहुची तो कश्मीर का मसला समस्या नहीं रह जायेगा ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment